Saturday, December 22, 2012

राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय


राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय,चक राजियासर मीठा । गाँव का ये विध्यालय करीब १५० साल पुराना है । ५-६ साल पहले ही ये 12th तक बना है । काफी पुराणी इमारत हो गयी अब तो । इसमें कुछ teacher है जो काफी सालों से है :- रोहिताश्व जी (English) ; भंवर सिंह राठौड़ ,PTI ; ओंकार राम जाखड (Ex-BSF); गिरधारी जी(हरासर)..............।

Friday, December 21, 2012

गाँव का तालाब


गाँव के तालाब(जोहड़ा) का दृश्य । आज से करीब २०० साल पहले राजियासर गाँव का ये तालाब किसी रतनगढ़ के बनिए के द्वारा बनवाया गया है । इसकी दीवारें जरुर फुट गयी लेकिन ये अन्दर से अभी भी नहीं फूटा । अधिकांशत: इसमें पानी कभी भी नहीं सूखता ,चाहे थोडा ही पानी क्यों न रहे,कभी-कभी ऐसा होता है , बरसात न होने की वजह से सुख भी जाता है । कई दुर्घनाएं भी हुई है, ३-४ लोग तैरने के प्रयास में डूब गए थे । ये गाँव के बाहरी छोर पर स्थित है 

Thursday, December 20, 2012

स्व.ठा.श्री माल सिंह जी राठौड़ की हवेली





ये हवेली गाँव की बहुत पुराणी हवेली है......लगभग २०० साल पुराणी...अभी भी ये वैसी की वैसी है...हाँ पुराणी जरुर हुई है लेकिन टूट-भूट कम है......

स्व.ठा. सा श्री माल सिंह राठौड़ S/O स्व.ठा.सा श्री नौल सिंह राठौड़ जी ने इस हवेली का निर्माण करवाया था /अभी भी इस हवेली कुछ परिवारों का निवास है /

Wednesday, October 17, 2012

गाँव का कुँवा































 गाँव के कुवे के अन्दर का नजारा .............................




Sunday, August 12, 2012

सूर्यास्त



























गाँव के सूर्यास्त का नजारा  और मौर ............................

गाँव का फोटो


 छत से लिया हुआ गाँव का फोटो.................
ये फोटो गाँव के उत्तरी छोर का है.......
<>><><><>उतरादाबास <>><><><><

Friday, August 10, 2012

भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र



























हमारे गाँव का  भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र ....................

गाँव के मध्य में स्थित है....................

गाँव का मध्य (गुवाड़)



























यह हमारे गाँव का मध्य है , जहाँ बस स्टैंड,ग्राम पंचायत ,IT CENTRE  और दुकानें (SHOPS) है ! 
गाँव के मध्य को वैसे "गुवाड़" के नाम से भी जाना जाता है I ...........

Sunday, August 5, 2012

मौर



























गाँव से लिया हुआ  मौर का चित्र.....................................


दूब

















दूब में पानी डालते हुए की फोटो........

Monday, November 21, 2011

रामदेव जी का चबूतरा(गट्टा)


























यह हमारे गाँव का  लोक देवता रामदेवजी का गट्टा है .यह रामदेवजी महाराज के मंदिर के पास ही बनाया हुआ है.यहाँ से गाँव का तालाब(जोह्ड़ा) दिखाई दे रहा है..............

Friday, November 18, 2011

प्राथमिक विद्यालय,राजियासर मीठा



























हमारे गाव  का पुराना प्राथमिक विद्यालय .......अभी तो ये बंद हो चूका है.......क्योंकि ये दूसरी जगह शिफ्ट हो चूका है .............मैंने  इसमें कक्षा १ से ५ तक  इसी विद्यालय में अध्ययन किया है ............1993 - 1999 तक..........इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक  मास्टर खिवांराम जी बिजरानिया थे ........................कभी उनकी फोटो जरुर लगाऊंगा ...............बहुत क्या बहुत ही अच्छे गुरूजी है वो .....................................आज भी  कभी गाव जाता हु तो उनसे जरुर मिल के आता हु ....................

Thursday, November 17, 2011

पुराना तालाब(जोह्ड़ा)


























हमारे  गाव  का सबसे  पुराना  तालाब(जोहड़ा)......बरसात  के  दिनों  में  ये  पानी  से  लबालब  भरा  रहता  है ..........कुछ  दुर्घटनाएं  भी  हुयी  है  इसमें .....२-३  लोग  तैरते  वक़्त डूब  गए  थे ........

Wednesday, November 16, 2011

रामदेव जी का मंदिर

ये  हमारे  गाव  का  रामदेवजी  का  मंदिर  है .ये  थोड़ा  गाव  के  बाहरी  साइड  में  है ,इसके  पास  से  रोड  गुजरती  है  जिससे  परिहारा,रतनगढ़ ,बीकानेर ,सुजानगढ़  के  लिए  बसें  जाती  है ......

राजियासर ग्राम पंचायत

ग्राम  पंचायत ,राजियासर  मीठा .इसके  अंतर्गत  तीन  गाव  आते  है .....

-राजियासर  मीठा ,
-राजियासर  खारा,
-राजियासर  चक .

Tuesday, November 15, 2011

मेरे गाव की कुछ अच्छी फोटों ...........





































खेत  के  टिब्बे  से  ली  हुई  फोटों ..रोहिड़े का  पेड़..........



































खेत  का  मनोरम  दृश्य .............

शायर सिंह राठौड़

शायर  सिंह  राठौड़  S/O  पन्ने  सिंह  राठौड़ ,
MSc.(Biotechnology),

MBA(Operation Management)



राजियासर बस स्टैंड
































यह  है  हमारे  गाव  का  मुख्य बस   स्टैंड .यहाँ  से  सालासर ,परिहारा ,रतनगढ़ ,सुजानगढ़, बीकानेर के  लिए  बसें  जाती  है .