Saturday, April 11, 2015

गाँव का क्रीड़ा-स्थल/खेल का मैदान

वैसे इस मैदान को "समराना-ताल" के नाम से जाना जाता है,लेकिन आज के समय में कुछ इसको समर सिंह क्रीड़ा-स्थल/स्डेडियम नाम से परिभाषित करते है। यह गाँव के दक्षिणी-पश्चिमी छोर पर स्थित है और दक्षिणी-पूर्वी छोर पर गाँव का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है । साल में कभी-कभी क्रिकेट-प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है,जिसमें आस-पास के गांवो की टीम हिस्सा लेती है । हमेशा शाम के समय गाँव के लड़के यहाँ वालीबाल का मैच करते है, जैसाकि इस फोटो में नजर आ रहा है ।
(ताल लम्बाई लगभग 400 मीटर,चौड़ाई लगभग 150मीटर)
 — 

Thursday, April 9, 2015

गाँव कि पतली सड़क


गाँव की सड़क को देखते ही मन गाँव की तरफ खिंचा चला जाता है। गाँव की यह सड़क सालासर से मोमासर रूट की है। यह तस्वीर मोमासर से सालासर कि तरफ जाते हुए गाँव में प्रवेश करते हुए छोर की है।
इस सड़क के बांयी ओर प्राथमिक विद्यालय है व दाहिने तरफ गाँव का श्मशान घाट है।

Friday, April 3, 2015

राजियासर माँ नाग्णेचा माता मंदिर

माँ नाग्णेचा माता मन्दिर का निर्माण स्व. ठा. सा. श्रीमान सेडू सिंह जी S/O थान सिंह जी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र श्री ठा. सा. श्रीमान रिछपाल सिंह जी राठौड़ ने 22 फरवरी 2014 को करवाया । यह मन्दिर गाँव के पश्चमी छोर में स्थित है।

Monday, May 13, 2013

गाँव की तलैय

ये राजियासर गाँव की तलैया है जो हमेशा बरसात के दिनों में लबालब भरी रहती है। इस तलैया को गाँव में "ढाब" के नाम से भी पुकारा जाता है। इसके किनारे कुंई(well) है जिसका पानी बहुत मीठा होता है इस तलैया के कारण।
सावन तीज के त्यौहार पर गाँव की लड़कियाँ इस तलैया के किनारे आती है और मस्तियाँ करती है।

 

Monday, January 28, 2013

गाँव का नजारा


गाँव का नजारा :-

गाँव की ये फोटो छत से ली हुई है। छत से कुछ ऐसा ही नजारा आपको देखने को मिलेगा। राजियासर पाँच भागों में बंटा हुआ है -
1--उतरादाबास(उतर में)
2--दिखनादाबास(दक्षिण में)
3--बिचलाबास(पूर्व में)
4--जाटों का बास(उतर-पूर्व में/चक राजियासर भी कहते है।)
5--विकास नगर(पश्चिम में)


Wednesday, January 23, 2013

ग्राम पंचायत राजियासर



ग्राम पंचायत राजियासर :-

ये राजियासर गाँव की ग्राम पंचायत है। ये गाँव के ठीक एकदम बीच में यानी गुवाड़ में है।
इसके अंतर्गत 4 गाँव आते है -
1-राजियासर मीठा
2-राजियासर खारा
3-राजियासर चक
4-ढाणी रणवा 

भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र भवन



भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र भवन :-

राजियासर गाँव का नव-निर्मित भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र भवन,राजियासर मीठा,पं.स. सुजानगढ़ । ये गाँव के बीच में स्थित है।

Wednesday, January 2, 2013

गाँव का मध्य (गुवाड़)



ये जगह गाँव के एकदम बीच में है ,स्थानीय भाषा में इसको 'गुवाड़' के नाम से जाना जाता है। गाँव के मध्य में होने के कारण लगभग सारी सुविधाएँ यही पर है ,जैसे की दुकानें,उपस्वास्थ्य केंद्र ,आंगनवाड़ी ,आटा-चक्की ,दर्जी ,ग्रामपंचायत ,IT केंद्र ,बस स्टैंड इत्यादि।यही से कई गाँवों के लिए रास्ते जाते है। जैसे- मालासी,मैणासर,रूखासर,बुधवाली,कनवारी,ढाकावाली,पड़िहारा,हरासर,डूंगरास,भानिसरिया इत्यादि। 

Tuesday, December 25, 2012

गाँव का कुँवा


राजियासर गाँव का ये कुँवा काफी पुराना है।करीबन 200 साल से ऊपर हो गए है इसको ,बताते है इसका निर्माण एक बनिए के द्वारा किया गया था।इतना पुराना होने के बावजूद ,अभी भी इसकी मोटर काम करती है।तीन गाँवों में ये पानी पहुचाता है,लेकिन इसका पानी नमकीन है।आजकल तो ऐसे कुँवे कहाँ देखने को मिलते है,ये कुंवा तो राजियासर की धरोहर है।
इस कुंए की सबसे बड़ी यही खासियत रही है की किसी ने भी इसमें आत्महत्या करने की कोशिश नही की और ना ही कभी कोई दुर्घटना ....................

Monday, December 24, 2012

गाँव के मंदिर


गाँव के मंदिर :-
श्री हनुमान मंदिर - आज से करीब 200 साल पहले इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था। लेकिन अभी इसमें किसी प्रकार की मरम्मत का काम नहीं हुआ। सफेदी कभी-कभी होती है। बालाजी मंदिर के पुजारी श्री अमर दास स्वामी है।

शिव मंदिर - करीब 50-60 साल पहले इस मंदिर का निर्माण हुआ था। महाशिवरात्रि के दिन इस मंदिर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होता है।

Sunday, December 23, 2012

स्व.ठा.श्री किशन सिंह राठौड़ की हवेली


राजियासर गाँव की ये हवेली भी पुराणी है लेकिन २०० पुराणी तो नहीं कह सकते लगभग १५० साल से ऊपर तो इसको भी हो गए है । स्व.ठा.श्री किशन सिंह राठौड़ S/O स्व.ठा.श्री बिन्जराज सिंह राठौड़ ने इस हवेली का निर्माण १५० साल पहले करवाया था। इस हवेली में आज भी कुछ परिवारों का निवास है । लेकिन अब ये हवेली जर्जर होने लग लग गयी है,पीछे की तरफ से इंटें फूटने लग गयी । अब फूटने की कगार पर है ।