Monday, May 13, 2013

गाँव की तलैय

ये राजियासर गाँव की तलैया है जो हमेशा बरसात के दिनों में लबालब भरी रहती है। इस तलैया को गाँव में "ढाब" के नाम से भी पुकारा जाता है। इसके किनारे कुंई(well) है जिसका पानी बहुत मीठा होता है इस तलैया के कारण।
सावन तीज के त्यौहार पर गाँव की लड़कियाँ इस तलैया के किनारे आती है और मस्तियाँ करती है।