वैसे इस मैदान को "समराना-ताल" के नाम से जाना जाता है,लेकिन आज के समय में कुछ इसको समर सिंह क्रीड़ा-स्थल/स्डेडियम नाम से परिभाषित करते है। यह गाँव के दक्षिणी-पश्चिमी छोर पर स्थित है और दक्षिणी-पूर्वी छोर पर गाँव का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है । साल में कभी-कभी क्रिकेट-प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है,जिसमें आस-पास के गांवो की टीम हिस्सा लेती है । हमेशा शाम के समय गाँव के लड़के यहाँ वालीबाल का मैच करते है, जैसाकि इस फोटो में नजर आ रहा है ।
(ताल लम्बाई लगभग 400 मीटर,चौड़ाई लगभग 150मीटर) —
(ताल लम्बाई लगभग 400 मीटर,चौड़ाई लगभग 150मीटर) —
No comments:
Post a Comment