Monday, January 28, 2013

गाँव का नजारा


गाँव का नजारा :-

गाँव की ये फोटो छत से ली हुई है। छत से कुछ ऐसा ही नजारा आपको देखने को मिलेगा। राजियासर पाँच भागों में बंटा हुआ है -
1--उतरादाबास(उतर में)
2--दिखनादाबास(दक्षिण में)
3--बिचलाबास(पूर्व में)
4--जाटों का बास(उतर-पूर्व में/चक राजियासर भी कहते है।)
5--विकास नगर(पश्चिम में)


Wednesday, January 23, 2013

ग्राम पंचायत राजियासर



ग्राम पंचायत राजियासर :-

ये राजियासर गाँव की ग्राम पंचायत है। ये गाँव के ठीक एकदम बीच में यानी गुवाड़ में है।
इसके अंतर्गत 4 गाँव आते है -
1-राजियासर मीठा
2-राजियासर खारा
3-राजियासर चक
4-ढाणी रणवा 

भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र भवन



भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र भवन :-

राजियासर गाँव का नव-निर्मित भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र भवन,राजियासर मीठा,पं.स. सुजानगढ़ । ये गाँव के बीच में स्थित है।

Wednesday, January 2, 2013

गाँव का मध्य (गुवाड़)



ये जगह गाँव के एकदम बीच में है ,स्थानीय भाषा में इसको 'गुवाड़' के नाम से जाना जाता है। गाँव के मध्य में होने के कारण लगभग सारी सुविधाएँ यही पर है ,जैसे की दुकानें,उपस्वास्थ्य केंद्र ,आंगनवाड़ी ,आटा-चक्की ,दर्जी ,ग्रामपंचायत ,IT केंद्र ,बस स्टैंड इत्यादि।यही से कई गाँवों के लिए रास्ते जाते है। जैसे- मालासी,मैणासर,रूखासर,बुधवाली,कनवारी,ढाकावाली,पड़िहारा,हरासर,डूंगरास,भानिसरिया इत्यादि।