ये जगह गाँव के एकदम बीच में है ,स्थानीय भाषा में इसको 'गुवाड़' के नाम से जाना जाता है। गाँव के मध्य में होने के कारण लगभग सारी सुविधाएँ यही पर है ,जैसे की दुकानें,उपस्वास्थ्य केंद्र ,आंगनवाड़ी ,आटा-चक्की ,दर्जी ,ग्रामपंचायत ,IT केंद्र ,बस स्टैंड इत्यादि।यही से कई गाँवों के लिए रास्ते जाते है। जैसे- मालासी,मैणासर,रूखासर,बुधवाली,कनवारी,ढाकावाली,पड़िहारा,हरासर,डूंगरास,भानिसरिया इत्यादि।
No comments:
Post a Comment