Saturday, April 11, 2015

गाँव का क्रीड़ा-स्थल/खेल का मैदान

वैसे इस मैदान को "समराना-ताल" के नाम से जाना जाता है,लेकिन आज के समय में कुछ इसको समर सिंह क्रीड़ा-स्थल/स्डेडियम नाम से परिभाषित करते है। यह गाँव के दक्षिणी-पश्चिमी छोर पर स्थित है और दक्षिणी-पूर्वी छोर पर गाँव का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है । साल में कभी-कभी क्रिकेट-प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है,जिसमें आस-पास के गांवो की टीम हिस्सा लेती है । हमेशा शाम के समय गाँव के लड़के यहाँ वालीबाल का मैच करते है, जैसाकि इस फोटो में नजर आ रहा है ।
(ताल लम्बाई लगभग 400 मीटर,चौड़ाई लगभग 150मीटर)
 — 

Thursday, April 9, 2015

गाँव कि पतली सड़क


गाँव की सड़क को देखते ही मन गाँव की तरफ खिंचा चला जाता है। गाँव की यह सड़क सालासर से मोमासर रूट की है। यह तस्वीर मोमासर से सालासर कि तरफ जाते हुए गाँव में प्रवेश करते हुए छोर की है।
इस सड़क के बांयी ओर प्राथमिक विद्यालय है व दाहिने तरफ गाँव का श्मशान घाट है।

Friday, April 3, 2015

राजियासर माँ नाग्णेचा माता मंदिर

माँ नाग्णेचा माता मन्दिर का निर्माण स्व. ठा. सा. श्रीमान सेडू सिंह जी S/O थान सिंह जी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र श्री ठा. सा. श्रीमान रिछपाल सिंह जी राठौड़ ने 22 फरवरी 2014 को करवाया । यह मन्दिर गाँव के पश्चमी छोर में स्थित है।