राजियासर गाँव का ये कुँवा काफी पुराना है।करीबन 200 साल से ऊपर हो गए है इसको ,बताते है इसका निर्माण एक बनिए के द्वारा किया गया था।इतना पुराना होने के बावजूद ,अभी भी इसकी मोटर काम करती है।तीन गाँवों में ये पानी पहुचाता है,लेकिन इसका पानी नमकीन है।आजकल तो ऐसे कुँवे कहाँ देखने को मिलते है,ये कुंवा तो राजियासर की धरोहर है।
इस कुंए की सबसे बड़ी यही खासियत रही है की किसी ने भी इसमें आत्महत्या करने की कोशिश नही की और ना ही कभी कोई दुर्घटना ....................