गाँव के तालाब(जोहड़ा) का दृश्य । आज से करीब २०० साल पहले राजियासर गाँव का ये तालाब किसी रतनगढ़ के बनिए के द्वारा बनवाया गया है । इसकी दीवारें जरुर फुट गयी लेकिन ये अन्दर से अभी भी नहीं फूटा । अधिकांशत: इसमें पानी कभी भी नहीं सूखता ,चाहे थोडा ही पानी क्यों न रहे,कभी-कभी ऐसा होता है , बरसात न होने की वजह से सुख भी जाता है । कई दुर्घनाएं भी हुई है, ३-४ लोग तैरने के प्रयास ।में डूब गए थे । ये गाँव के बाहरी छोर पर स्थित है ।
No comments:
Post a Comment